जल्दी ही दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगो को फ्री में मिलेगी ये सुविधा

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर बहुत जल्दी ही प्राइवेट जेट के लिए एक टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा

कंपनी के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने इस बात की जानकारी दी जीएमआर ग्रुप (GMR Group) के देलही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited, DIAL) को इसे जनवरी 2020 तक तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है बता दें कि DIAL एक कंसोर्टियम है जो कि जीएमआर ग्रुप  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) द्वारा लीड किया जा रहा है IGIA को ही इसे ऑपरेट करने  मैनेज करने की जिम्मदारी दी गई है

DIAL के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, ‘हम नए जनरल एविएशन फेसिलिटीज़ के मुद्दे में तेज़ी से प्रोग्रेस कर रहे हैं इसमें तमाम एयरक्राफ्ट स्टैंड, हैंगर  फिक्स्ड बेस्ड ऑपरेटर टर्मिनल (FBO) जैसी सुविधाएं हैं एयरक्राफ्ट पार्किंग स्टैंड बनकर लगभग तैयार होने वाला है

पूरी संसार में एफबीओ सुविधाएं सामान्य एविएशन सुविधाओं को फैलाने में मदद करती हैं क्योंकि ये प्राइवेट जेट  चार्टर फ्लाइट्स को टर्मिनल उपलब्ध कराती हैं  इस एक्पैंशन प्लान के ऊपर करीब 9800 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं जिसके बाद इसकी क्षमता बढ़कर 14 करोड़ पैसेंजर सालाना की हो जाएगी इस एक्पैंशन के साथ IGIA एयरपोर्ट हिंदुस्तान में पहला एयरपोर्ट हो जाएगा जिसमें चार रनवे होंगे उम्मीद की जा रही है कि ये फेज़ 3A के भीतर ये प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा हो जाएगा इसमें एलिवेटेड टैक्सी वेज़ भी बनाए जाएंगे

इसके अतिरिक्त इसका दूसरा फीचर है टर्मिनल 1 जो कि 4 करोड़ पैसेंजर हैंडलिंग की क्षमता रखता है इसमें तमाम पैसेंजर फ्रेंडली सुविधाएं हैं जैसे कि फेशियल रिकग्निशन सिस्टम  एयरोब्रिज इसके अतिरिक्त कंपनी ने बहुत ज्यादा स्टडी किया है ताकि परिसर में एक ‘ऑटोमेटेड पीपल मूवर’ को इन्सटॉल किया जा सके संसार के तमाम बड़े एयरपोर्ट्स पर यह सुविधा है जो कि पैसेंजर्स को इस बात की सुविधा देता है कि वह भिन्न भिन्न टर्मिनल्स से कनेक्टिंग फ्लाइट्स को पकड़ सकें मौजूदा वक्त में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छोटी दूरी के ट्रैवेल सोल्यूशन के तहत ड्राइवरलेस मोनोरेल को यूज़ किया जा रहा है