IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया , ये खिलाडी हुआ चोटिल

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington sundar) के उस हाथ में फिर से चोट लग गई है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं और इसी कारण से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 46वें मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए। वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन केवल दो गेंद का सामना कर पाए।

हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने इसकी जानकारी दी है। अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट के कारण वाशिंगटन ने तीन मैचों में बाहर रहने के बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वापसी की थी। चेन्नई के खिलाफ रविवार को फील्डिंग करते समय फिर से उनके उसी हाथ में चोट लग गई। इससे उनका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में खेलना भी तय नहीं लगा रहा है।

मूडी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके उसी हाथ में चोट लगी है जिसमें पहले लगी थी। पहले चोट पूरी तरह से ठीक हो गई थी लेकिन वह अंग फिर से चोटिल हो गया है। उसमें हालांकि टांके लगाने की जरूरत नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं था। इससे वास्तव में हमारी गेंदबाजी प्रभावित हुई क्योंकि वह हमारा महत्वपूर्ण गेंदबाज है।’

तेज गेंदबाज टी नटराजन भी चोटिल होने के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान बीच में मैदान से बाहर रहे। इससे केन विलियमसन को पांचवें गेंदबाज के रूप में एडेन मार्कराम और शशांक सिंह को गेंद सौंपनी पड़ी जिन्होंने मिलकर चार ओवर किए और उनमें 46 रन लुटाए। मूडी ने कहा, ‘जब आप अपने प्रमुख गेंदबाज को गंवा देते हो तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होता है। चोट के कारण नटराजन भी कुछ समय तक मैदान से बाहर रहा। इस तरह से 14वें-15वें ओवर तक सात ओवर ऐसे रहे जो हमारे प्रमुख गेंदबाजों ने नहीं किए। इससे हमने 20-30 रन अधिक गंवाए।’