IPL 2022 के आगाज में बचे अब महज तीन दिन , विराट कोहली तैयार…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के आगाज में अब महज तीन दिन बचे हैं। आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को अपना पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है।

विराट कोहली इस सीजन में आरसीबी के लिए बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे, जबकि फाफ डुप्लेसी टीम की कमान संभालेंगे। विराट की 71वीं इंटरनैशनल सेंचुरी का इंतजार फैन्स नवंबर 2019 के बाद से कर रहे हैं, लेकिन किंग कोहली आईपीएल में शतक का छक्का लगाने के लिए तैयार हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में छह से ज्यादा शतक लगाए हैं। वहीं पांच सेंचुरी के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 2016 आईपीएल में चार शतक जड़े थे।