IPL 2021 : मुंबई को हराने के लिए केएल राहुल ने शुरू की ये तैयारी , सभी खिलाडी मैदान पर…

केएल राहुल के नेतृत्व करने की क्षमता इस समय सवालों के घेरे में है. आईपीएल के जारी सीजन में राहुल के नेृत्तव में पंजाब की टीम अपने 4 में से 3 तीन मुकाबले हार चुकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे पायदान पर है.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मुकाबले में एक और हार टीम के इस सीजन के अभियान को लगभग खत्म कर सकती है. जैसाकि आईपीएल 2020 में देखने को मिला था.

केएल राहुल सीमित ओवर के शानदार बल्लेबाजों में एक हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 में 39.92 के औसत, वनडे में 48.68 की औसत और आईपीएल में 44.57 के औसत के साथ वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन जब बात कप्तान की आती है तो ये बल्लेबाज अभी भी इस विभाग में कोसो दूर खड़ा दिखाई देता है.