मंहगी हुई Honda City , जानिए अब खरीदने के लिए कितने रुपए करने होंगे खर्च

जुलाई 2020 में भारत में लॉन्च किया गया, पांचवीं-जनरेशन की होंडा सिटी में इंजन के दो विकल्प हैं – 1.5-लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल (अधिकतम पावर 121PS और पीक टॉर्क 145Nm) और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल (100PS अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क). दोनों मोटरों में मानक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा पेट्रोल इंजन में ऑप्शनल 7-स्पीड CVT वेरिएंट भी मिलता है.

मिड-साइज की सेडान होंडा सिटी के एंट्री-लेवल वेरिएंट के अलावा सभी वेरिएंट्स की कीमत में वृद्धि हुई है. पहले होंडा सिटी की कीमत 11 लाख रुपये से 14.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच थी, अब Price Hike के बाद यह 11 लाख रुपये और 14.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की रेंज में उपलब्ध है.

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको अपनी जेब को और ज्यादा ढीला करना पड़ेगा. ज्यादातर कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ा दी है. लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी (Honda City) की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है.