IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हराया, रवींद्र जडेजा ने किया कमाल

जडेजा के बाद मोईन अली ने कहर बरपाया। उन्होंने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। मोईन अली ने पारी के 15वें ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग को आउट किया।

पराग 3 रन बनाकर आउट हुए। मोईन ने इसके बाद तीसरी गेंद पर क्रिस मॉरिस को आउट किया। मॉरिस खाता भी नहीं खोल पाए। इससे पहले मोईन अली ने पिछले मैच के हीरो डेविड मिलर को आउट किया। मिलर को मोईन अली ने LBW किया। मिलर 2 रन बनाकर आउट हुए।

राजस्थान एक समय 189 रनों के लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी। 11 ओवर में उसका स्कोर 87-2 था। 12वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर आउट हुए। इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ लग गया। स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने जोस बटलर को बोल्ड किया।

बटलर स्पिन के लिए खेले, लेकिन गेंद ज्यादा टर्न नहीं ली और वह चूक गए। बटलर 49 पर आउट हुए। जोस बटलर को बोल्ड करने के बाद जडेजा ने शिवम दुबे को भी आउट किया। उन्होंने दुबे को LBW किया। वह 20 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने पारी के 12वें ओवर में दो विकेट लिए।

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रनों से शिकस्त दे दी है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

फाफ प्लेसिस के 33, मोईन अली के 26 और रायडू के 27 रनों की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।