IPL 2020: आज दिल्ली और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जितने के लिए धोनी कर सकते ये काम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, कागिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, कीमो पॉल, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, डेनियल सैम्स, आवेश खान, एनरिख नॉर्खिया, एलेक्स केरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, जगदीसन नारायण , कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सेंटनर, मोनू सिंह, एम विजय, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरैन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ किया था. लेकिन CSK को अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हार झेलनी पड़ी थी.

पिछले मैच में CSK के गेंदबाजों ने काफी निराश किया था, वहीं बल्लेबाजी भी लय में नहीं नजर आई थी. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज भी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे.

मगर मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी के ओवर में तेजी से रन बटोर कर टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया था. आज का मुकाबला आप कब-कहां और कैसे देख सकते हैं, आइए जानते हैं.