INX Media Case में प्रवर्तन निदेशालय के समन पर पी चिदंबरम एजेंसी के सामने हुए पेश

आईएनएक्स मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को पूछताछ के लिए समन किया है। पहले ही प्रवर्तन निदेशालय के समन पर पी चिदंबरम एजेंसी के सामने पेश हुए हैं। समन किए जाने के बाद पी चिंदंबरम प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे हैं, जहां उनसे पूछताछ की जानी है।

मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला आईएनएक्स मीडिया कंपनी से जुड़ा हुआ है, जिसमें शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी कंपनी की सह-संस्थापक रह चुकी है। इस केस में पी चिदंबरम के बेटे को 28 फरवरी को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

पी. चिदंबरम एफआईपीबी की 305 करोड़ रुपये की मंजूरी के संबंध में कथित भूमिका के लिए जांच एजेंसियों के दायरे में आए हैं।इसी मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति पर भी आरोप लगे हैं। कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने इंद्राणी मुखर्जी की कंपनी के खिलाफ टैक्स का एक मामला खत्म कराने के लिए अपने पिता (उस वक्त वित्त मंत्री) के रुतबे का इस्तेमाल किया था।