बुलंदशहर के स्याना में भड़की हिंसा में मृतक सुमित के परिजन आज पहुंच गए CM आवास

 यूपी के बुलंदशहर के स्याना में भड़की हिंसा में मृतक सुमित के परिजन आज CM योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखऩऊ पहुंच गए हैं करीब 11 बजे के आसपास इनकी मुलाकात सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होने वाली है

उल्लेखनीय है कि स्याना हिंसा में चिंगरावठी निवासी युवक सुमित की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी इस मामले में मृतक के परिजनों ने हिंसा के बाद मृत शरीर का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था बाद में पुलिस प्रशासन और नेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था

आपको बता दें कि, इस हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन ने सुमित के परिजनों का कोई हलचल नहीं लिया था सुमित के पिता की शकायत पर छह दिन बाद पुलिस ने मर्डर की रिपोर्ट लिखी थी वहीं, सुमित के परिजन बार-बार न्याय मांग रहे थे सुमित के पिता अमरजीत सिंह ने बोला कि बुधवार प्रातः काल वे CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे उन्होंने बताया था कि घटना के समय तो पुलिस  प्रशासन ने उन्हें कई आश्वासन दिए थे, लेकिन समय बीतने के साथ सभी अपने वादे भूल गए हैं, उन्ही को याद दिलाने के लिए मैं CM योगी से मिलने जा रहा हूँ