भारत में लॉन्च हुई Superb Facelift, जानिए ये है कीमत

स्कोडा ने सुपर्ब के फेसलिफ्ट वर्जन में डीजल इंजन का विकल्प नहीं रखा है। साथ ही कंपनी ने इसके मौजूदा मॉडल वाले 1.8-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन को भी 2.0-लीटर बीएस6 टीएसआई इंजन से बदल दिया है।

 

गाड़ी का नया पेट्रोल इंजन 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन या फिर डायरेक्ट-शिफ्ट गियरबॉक्स (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) के जरिये फ्रंट व्हील्स तक पावर पहुंचाने में सक्षम है।

लेकिन, अब कंपनी ने इस लग्ज़री सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। सुपर्ब फेसलिफ्ट कुल दो वेरिएंट स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट में उपलब्ध होगी। दोनों ही वेरिएंट्स की कीमतें कुछ इस प्रकार रखी गई है:-

पुराने मॉडल के मुकाबले नई सुपर्ब सेडान में पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं रखा गया है। कंपनी का दावा है कि 2020 सुपर्ब फेसलिफ्ट 15.10 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

स्कोडा (Skoda) ने सुपर्ब फेसलिफ्ट (Superb Facelift) से सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पर्दा उठाया था। कोरोनावायरस के कारण इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया गया था।