इंडियन आर्मी ने जुटाए इतने हथियार , देख रोड़े पड़े इमरान खान

आगे चलकर इस टारगेट को 40 दिन किया जाएगा। हालांकि, ऐसा किसी आने वाले खतरे के चलते नहीं बल्कि 2022-23 तक सेना को और मजबूत बनाने के लिहाज से किया जा रहा है।

 

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, आर्मी के लिए भिन्न-भिन्न हथियार ’10 (I) स्तर’ तक पहुंचाए जाएंगे जिसका मतलब है कि 10 दिन तक चलने वाले घनघोर युद्ध के लिए आवश्यक स्टॉक का होना।

सूत्रों के अनुसार, ये खासकर पश्चिमी सरहद के लिए है। लेकिन हथियारों का रिजर्व पाकिस्तान व चाइना, दोनों को ध्यान में रखकर खड़ा करना होगा।’
गौरतलब है कि पहले जो जरूरी सामान कम पड़ते थे, उन्हें पूरा कर लिया गया है और लगभग 12,890 करोड़ रुपए के 24 और कॉन्ट्रैक्ट अभी पाइपलाइन में हैं।

लगभग तेरह लाख फैजियों की ताकत वाली इंडियन आर्मी धीरे-धीरे अपनी एक और ताकत बढ़ा रही है। आर्मी रॉकेट्स व मिसाइल्स से लेकर हाई-कैलिबर वाले टैंक और आर्टिलरी शेल्स का जखीरा भी खड़ा कर रही है। ये सारी तैयारियां इस तरह से की जा रही हैं ताकि 10 दिन तक चलने वाले किसी खतरनाक युद्ध के लिए सप्लाई पूरी रहे।