कोरोना से बेहाल पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया भारत, देगा 4.5 करोड़ वैक्सीन की खुराक

पड़ोसी मुल्क को मिलने वाली वैक्सीन की ये खुराक ‘वैक्सीन और टीकाकरण के लिए ग्लोबल अलायंस’ के तहत मिलने वाली है। बदहाल आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वैक्सीन नहीं खरीदने का फैसला लिया था, ऐसे में मेड इन इंडिया वैक्सीन के 4.5 करोड़ डोज उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

कोरोनावायरस की मार झेल रहा पाकिस्तान कभी भी भारत के खिलाफ साजिश रचने का कोई मौका नहीं छोड़ता, लेकिन इसके बावजूद भारत कोरोना से निपटने में उसकी मदद करने को तैयार है। दरअसल पाकिस्तान को भारत 4.5 करोड़ वैक्सीन खुराक देने वाला है।