भारत में लांच हुई 2020 Renault Kaptur Facelift , जानिए ये है कीमत

मूल्य की बात की जाए तो 2020 Renault Captur Facelift Crossover की मूल्य RUB 1,020,00 यानी कि करीब 10.79 लाख रुपये तय की गई है. Captur facelift के टॉप मॉडल की मूल्य RUB 1,515,000 रुपये यानी कि करीब 16.03 लाख रुपये तय की गई है.

 

 एक्सटीरियर विशेषता की बात करें तो Renault Captur facelift में फ्रंट ग्रिल पर क्रॉम एक्सेंट दिया गया है जो कि इसे बोल्ड व मॉड्र्न लुक अपील देती है.

LED हैडलाइट, LED डीआरएल, C-शेप्ड LED डीआरएल, रिपल टेल लैंप व अन्य चीजें दी गी हैं. वहीं नयी Captur में नए 17-इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं.

इसी के साथ कंपनी नयी Captur में विभिन्न कलर ऑप्शन दे रही है. इंटीरियर की बात करें तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नयी थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग फंक्शन जैसे विशेषता दिए गए हैं. हीटेड स्टीयरिंग व्हील, रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, मूड लाइटिंग, बोस ऑडियो सिस्टम व अन्य विशेषता दिए गए हैं.

फ्रांस की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Renault ने भारतीय मार्केट में 2020 Renault Kaptur facelift को लॉन्च कर दिया है.

अन्य बाजारों में यह कार Captur के नाम से जानी जाती है.मॉड्रन B0+ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड यह कार ब्राजील, हिंदुस्तान व रूस जैसे कार बाजारों को टार्गेट करके तैयार की गई है.

हालांकि यूरोपियन मार्केट में बिकने वाली Renault Captur Renault Clio के एडवांस्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह कार कैसी व इसके विशेषता कैसे हैं.