भारत में जन्मा विचित्र बच्चा, 4 पैर, 4 हाथ, के साथ 4, बच्चे को देखने के लिए लगा तांता

जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिले के बाली उपखंड के गांव मालनू निवासी ममता के प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे 60 किलोमीटर दूर बाली उपखंड मुख्यालय स्थित डॉ. शोभा नर्सिंग होम में भर्ती करवाया, जहां पर रविवार रात 11 बजे उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

 

खास बात यह है कि बच्चे का ​शरीर एक ही है, मगर उसके सिर दो हैं। बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर शोभा वर्मा के अनुसार यह बहुत दुलर्भ मामला है। लाखों में ऐसा एक केस पाया जाता है। पाली जिले में यह संभवतया पहला मामला है।

ममता की पहली डिलीवरी थी, जो ऑपरेशन के जरिए हुई है। ममता के जन्मे बच्चे दो हैं, मगर पेट से आपस में चिपके हुए हैं। दो सिर के अलावा चार पैर और चार ही हाथ हैं। इनमें से सिर्फ एक बच्चा अपरिपक्व है। ममता और उसके दोनों बच्चों को एम्स जोधपुर में रैफर किया गया है।

शरीर एक और सिर दो। इस विचित्र बच्चे का जन्म राजस्थान के पाली जिले में हुआ है। बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल भी हो रही है। वहीं, अस्पताल में भी इस बच्चे को देखने के लिए आने वालों का तांता लगा हुआ है।