IND vs WI ODI Series: कोरोना पॉजिटिव हुए ये चार भारतीय खिलाड़ी , 6 फरवरी को है पहला मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज से पहले शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ समेत कुल चार भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और ऐसे में कुछ लोगों का मानना था कि पहले वनडे के लिए केएल राहुल को पहले वनडे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

राहुल वनडे स्क्वॉड का तो हिस्सा हैं, लेकिन वह दूसरे मैच से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के बिजी दौरे से लौटने के बाद राहुल को अपनी बहन की शादी में शामिल होना है और इसी वजह से वह पहले वनडे के लिए टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।

खबर के मुताबिक राहुल को अपनी बहन की शादी अटेंड करनी है, हालांकि इसकी तारीख का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टीम में वापसी कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ पारी का आगाज कौन करेगा इस पर अब सस्पेंस बना हुआ है। धवन, गायकवाड़ के कोविड पॉजिटिव होने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गई है और ऐसा हो सकता है कि वह रोहित के साथ पारी का आगाज करें। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी को खेला जाना है। 6 फरवरी को राहुल टीम से जुड़ सकते हैं और ऐसे में तीन दिन का अनिवार्य आइसोलेशन पूरा कर 9 फरवरी को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।