IND vs SA : मिताली राज ने ठोंका अर्धशतक, बना दिया ये नया रिकॉर्ड

मिताली ने अपनी पारी के दौरान कदमों और कलाईयों का इस्तेमाल कर बेहतरीन शॉट लगाए। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने महज दो विकेट खोकर 41वें ओवर की पहली गेंद पर सफलता हासिल कर ली।

भारत ने भले ही मैच गंवा दिया हो, लेकिन मिताली की पारी ने क्रिकेटप्रेमियों में खूब रोमांच भरा। मिताली के साथ ही हरमनप्रीत कौर ने 40 रन बनाए। वहीं दीप्ति शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया।

इस अर्धशतक के साथ ही मिताली राज ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। मिताली ने 210 मैचों में 54 अर्धशतक ठोंके हैं। पुरुष टीम में विराट कोहली ने 251 मैचों में 60 और रोहित शर्मा ने 224 मैचों में 43 अर्धशतक लगाए हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार से शुरू हुए वनडे के दौरान भारतीय कप्तान मिताली राज ने शानदार अर्धशतक ठोंक दिया। मिताली ने एक छक्का और 4 चौके जड़े। उन्होंने 85 गेंदों पर 50 रन बनाए। इसके बाद वे शबनम इस्माइल की बॉल पर लॉरा वोल्वाड्रट के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गईं।