पेट्रोल और डीजल के दाम में देखने को मिली भारी बढ़ोतरी, यहाँ जानिए नया रेट

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर चढ़ गईं।  दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.53 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल 82.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले  तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ था।

चेन्नै में पेट्रोल 98.84 रुपये और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं अगर कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल 92.16 रुपये और डीजल 85.45 रुपये प्रित लीटर हो गाय है. भोपाल में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है. यहां पेट्रोल की कीमत 100.08 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 90.95 रुपये लीटर हो गया है. जयपुर में पेट्रोल के दाम 98 रुपए 47 पैसे और डीजल के दाम 91 रुपए 20 पैसे हो गए हैं.

पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी इस दौरान तेल के दामों में बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली थी. हालांकि इस दौरान चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे. चुनाव के बाद सात दिनों में ही पेट्रोल करीब 1.68 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.