भारत के इन राज्यों में कोरोना वायरस हुए आक्रामक, 21471 तक पहुंचा संक्रमित मरीजों का आकड़ा

कोरोनावायरस महामारीका प्रकोप भारत  समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोनावायरस के कुल पॉजिटिव मामले 21471 हो चुके हैं, जिनमें से 15,859 एक्टिव हैं.

महाराष्ट्र पूरे देश में इस मामले में अब भी अव्वल बना हुआ है. यहां अबतक 5652 लोग वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. 789 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अबतक 269 की मौत हुई है

राजस्थान में यह आंकड़ा अबतक 1890 पहुंच गया है, जिनमें से 230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अकेले राजस्थान में 27 की मौत हो गई है.

अबतक 3959 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 652 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 26 लाख को पार कर चुका है. अबतक 1 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 की वजह से हो चुकी है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.