पाकिस्‍तान में कोच की भूमिका निभाने के बाद अब कप्‍तान बनेंगे ये खिलाडी

पाकिस्‍तान में कोच की भूमिका पूरी करने के बाद वेस्‍टइंडीज के स्‍टार खिलाड़ी डैरेन सैमी  कप्‍तान की भूमिका में नजर आएंगे. वह कैरेबियन प्रीमियर लीगके इस सीजन में सेंट लूसिया जूक्‍स टीम की अगुआई करेंगे.

पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन में पेशावार जालमी  की ओर से खेल रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डैरेन सैमी टूर्नामेंट के बीच में ही टीम के कोच बन गए थे. कप्‍तान बनाए जाने पर डैरेन सैमी ने कहा कि वह सेंट लूसिया को खिताबी जीत दिलाने की उम्‍मीद करते हैं.

वहीं टीम के कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि सैमी और सेंट लूसिया के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकते. फ्लावर ने कहा कि उन्‍होंने पांच साल पहले सैमी के साथ काम किया था, वे तब पाकिस्‍तान सुपर लीग में पेशावर जालमी टीम के कप्‍तान थे और उन्‍होंने साथ में काफी अच्‍छा समय बिताया है.