अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर 2502 लोगों की हुई मौत व सामने आए इतने नए केस

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अमेरिका में 24 घंटे के भीतर 2502 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका में अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में 10 लाख 38 हजार 45 लोग आ चुके हैं, जो किसी भी देश में सबसे अधिक हैं.

फरवरी के अंत तक अमेरिका में केवल चार हजार लोगों का वायरस परीक्षण किया गया. लेकिन 13 मार्च को जब अमेरिका में आपातकाल घोषित किया गया तब तक महामारी की रोकथाम करने के लिए सबसे अच्छा मौका हाथ से निकल चुका था. महामारी पूरे देश में फैल गई .

अमेरिका में कोरोना वायरस रोगी पुष्ट होने से अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या दस लाख के पार हो गयी है और मृतकों की संख्या भी पचास हजार तक जा पहुंची है, जो अन्य किसी भी देश से अधिक है