राशन की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की खुलेआम उड़ी धज्जियां, पुलिस ने अपनाया…

रानीखेत के चिलियानोला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. ग्रामीण महिला राशन लेने पहुंची हैं. पुलिस भी तैनात नहीं है.

पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर के शिवाजी पार्क स्थित राशन की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने नसीहत तो दी, लेकिन भीड़ फिर भी बरकरार रही. जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राशन की दुकानें बंद करवा दी व लोगों को खदेड़ दिया. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनका पुलिस एक्ट में चालान किया जा रहा है.

सब्जी महंगी बेचे जाने की शिकायत पर हल्द्वानी नैनीताल रोड पर एडीएम प्रशासन कैलाश सिंह टोलिया ने छापेमारी की. इस दौरान पूर्ति ऑफिसर रवि सनवाल, खाद्य सुरक्षा ऑफिसर कैलाश टम्टा और अन्य उपस्थित रहे. वहीं पिथौरागढ़ में नगर पालिका कर्मचारी मार्केट को सैनिटाइज कर रहे हैं.