कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी सरपंचों से कही ये बात…

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश भर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए संवाद किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, आज लांच हुए एप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से कार्यशैली में पारदर्शिता के साथ परियोजनाओं के काम में तेजी आएगी।

उन्‍होंने आगे कहा, स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे। इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। इससे शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लोन ले सकेंगे।