तनातनी के बीच नेपाल ने भारत के लोगो के साथ किया ये, बड़ी संख्या में…

सीमा क्षेत्र में तैनात गुप्तचर सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि चंपावत जिले के मीना बाजार के एक हाईप्रोफाइल व्यापारी को एक साल पहले नेपाल की राजधानी काठमांडु स्थित कृषि विकास बैंक का खाता हैक कर 5 करोड़ उड़ाने के मामले में नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी केस में पहले से ही नेपाली गिरफ्तार हो चुके हैं.

इस मामले में कुल 38 आरोपियों में बैंक के सात कर्मचारी भी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि अभी 20 आरोपी फरार है. महज कुछ सेकंड में ही पांच में से साढ़े तीन करोड़ रुपये भारत में ट्रांसफर किए गए थे.

उत्तराखंड के चंपावत जिले के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा से सटे बनबसा के भारतीय मूल के व्यापारी गर्ग को नेपाल पुलिस ने उस समय नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया जब वह अवैध रूप से नेपाल की सीमा क्षेत्र स्थित गड्डा चौकी में घूम रहा था. हालांकि इस पूरे प्रकरण पर उत्तराखंड पुलिस ने किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है.

हालांकि इसी मामले में ही भारतीय व्यापारी सुशील गर्ग के दो भतीजे फरार हैं. नेपाल के कंचनपुर जिले के एसपी मुकुंद मरसानी के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी हुई है.

कंचनपुर के एसपी मुकुंद मरसनी के अनुसार के मुताबिक अभी तक इस मामले में कुल 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें बैंक के सात कर्मचारी भी शामिल हैं जबकि अभी अन्य 20 आरोपियों की पुलिस तो तलाश है.

पिछले साल इन्हीं दिनों में नेपाल के सबसे बड़े सरकारी कृषि विकास बैंक को हैक कर पांच करोड़ रुपये उड़ाने के मामले में नेपाल पुलिस ने नेपाल सीमा इलाके से सोमवार देर रात बनबसा के एक व्यापारी सुशील गर्ग को गिरफ्तार किया है.