कोरोना के घटते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला , शादियों में शामिल होंगे इतने लोग

राजस्थान सरकार ने कोरोना के घटते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। हालांकि गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अभी कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। सरकार का यह आदेश पांच फरवरी से लागू होगा।

राजस्थान के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक या अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। हालांकि इसकी जानकारी भी या 181 पर देनी होगी। वहीं विवाह समारोह में बैंड-बाजा वालों को 250 की संख्या से अलग रखा गया है।

 

आदेश में कहा गया है कि इन कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, डबल डोज वैक्सिनेशन, मास्क, सेनेटाइजेशन जैसी चीजों का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है। पूजा के दौरान फूल-माला, चादर के साथ अन्य पूजा सामग्री ले जाने की भी इजाजत दे दी गई है।