कोरोना महामारी के बीच यहाँ भूकंप के जोरदार झटकों से लोगो की बढ़ी मुसीबते…

एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है। कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी व लगातार बढ़ते जा रहे घटनाओं के मुद्दे भी लोगों की जान ले रहे है।कोरोना महामारी के बीच जापान में एक बार फ‍िर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए।

कभी सुनामी के रूप में तो कभी भूकंप के रूप में, आज के इस बदलते दौर में कोई भी आपदाओं से सुरक्षित नहीं है। अब तो लोगों के दिलों में भी इस बात के सवाल उठने लगे है कि क्या इन कपड़ों से बचने का कोई उचित उपाए नहीं है।