कोरोना वायरस के चलते फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने अपने आप को किया…, लोगो को बताया…

हालांकि उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. संक्रमण के कोई लक्षण भी नहीं है. इसके बाद भी उन्होंने सावधानी वश अपने आपको क्वारेन्टीन कर लिया है.

 

उल्लेखनीय है दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मारीन है.फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन ने अपने आप को क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

प्रधानमंत्री सना अपने घर में काम करने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण वह स्वयं क्वॉरेंटाइन में चली गई हैं. कोरोना महामारी (Epidemic) के संक्रमण से ब्रिटेन में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी प्रभावित हुए हैं.

अब तक भारतीय मूल के 420 नागरिक दम तोड़ चुके हैं. नेशनल हेल्थ सर्विस एनएचएस इंग्लैंड के जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर के अस्पतालों में 17 अप्रैल तक 13918 मरीजों की मौत हुई है.

इसमें 420 मरीज भारतीय मूल के थे. कैरेबियाई नागरिकों की संख्या 407 और पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या 287 थी.