जल्द भारतीय मार्किट में दस्तक देने वाली है टाटा मोटर्स की ये नई कार

टाटा अपनी नई कार को Goshaq कोडनाम दिया है। इस कार को कंपनी के ALFA (ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

इसी प्लेटफॉर्म पर टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज बनी है। फिलहाल यह यह साफ नहीं है कि टाटा Goshaq नेक्स्ट-जेनरेशन टाटा टिगोर होगी, या फिर एक नई कार होगी, जो टिगोर की जगह लेगी।

टाटा मोटर्स के नए अल्फा मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग बॉडी स्टाइल की कारें बनाई जा सकती हैं। इनमें हैचबैक से लेकर सेडान, एमपीवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी तक शामिल हैं। टाटा पहले ही कह चुकी है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 4.3 मीटर लंबाई तक की कारों को बनाने के लिए किया जाएगा।