देश की राजधानी में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का खतरा, क्या 3 मई से आगे बढेगा लॉकडाउन ?

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा ढाई हजार के पार पहुंच चुका है, और मृतकों की संख्या 53 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो गई है, जबकि 775 लोगों की मौत हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार  की कोविड-19  कमेटी में शामिल अधिकारी ने लॉकडाउन  को मई के मध्य तक कायम रखने की बात कही है