तेलंगाना में आया भूकंप, लगे झटके , लोगों में फैली दहशत

तेलंगाना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक तेलंगाना में दोपहर करीब 2 बजकर 3 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 रही. तेलंगाना में आए इस भूकंप का केंद्र करीमनगर से 45 किमी उत्तर-पूर्व में था. भूकंप आने पर लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोग घरों से बाहर आ गए.

बात करें देश की तो पिछले 24 घंटे में दो और राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुक्रवार की सुबह मध्य प्रदेश के सिवनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इससे किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई. लोगों को भूकंप के झटके सुबह 5.14 बजे महसूस हुए जिसके बाद लोग दहशत में आ गए. वहीं गहरी नींद में होने के कारण कुछ लोगों को इसका अहसास ही नहीं हुआ.

हल्का झटका होने के कारण रिक्टर स्केल पर इस भूकंप झटके को दर्ज नहीं किया जा सका. हालांकि, सुबह 9 दोबारा यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस इलाके में इससे पहले 4 अक्टूबर को करीब 12 बार भूकंप जैसे झटके महसूस हुए थे. जबकि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी में सिर्फ दो ही बार तीव्रता दर्ज की गई थी जो कि 3.7 व 2.9 थी.

वहीं शुक्रवार की शाम पूर्वोत्तर राज्य असम में भी भूकंप आया. राज्य के गुवाहाटी शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार गुवाहाटी में शाम 6:53 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 रही. भूकंप का केंद्र गुवाहाटी से 74 किलोमीटर पश्चिम में दर्ज किया गया. भूकंप सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया था.

इस महीने में तेलंगाना से सटे राज्य कर्नाटक में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. दक्षिण भारत में बार बार आ रहे भूकंप को सामान्य घटना बताया जा रहा है. मॉनसून सीजन के बाद हल्के भूकंप के झटके लगते हैं लेकिन ये बड़े भूकंप में नहीं बदलते. इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूभौतकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के एक अध्ययन से मिली है. इस अध्ययन में बताया गया है कि मॉनसून के बाद आने वाले हल्के भूकंप को ‘हाइड्रो-सिस्मीसिटी’ कहते हैं, जो भारी बारिश के बाद मसहूस किए जाते हैं.