पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से जनता बेहाल, इमरान खान 3 करोड़ लोगों को बांटेंगे…

राजधानी इस्लामाबाद में हुए कार्यक्रम में इमरान ने कहा, कोई भूखा ना सोए एक ऐसा प्रोग्राम है, जो पाकिस्तान को एक वेलफेयर स्टेट में बदलने की दिशा में एक शुरुआती कदम होगा.

इमरान ने कहा, वहीं लोगों के खातों में पैसों को सीधे भेजा जाएगा, जिससे वे आटा, चावल, घी, दाल जैसी जरूरत की चीजों को खरीद सकें. गौरतलब है कि पाकिस्तान में महंगाई के अपने चरम पर पहुंचने से जनता बुरी तरह परेशान है. बढ़ती बेरोजगारी और फिर महंगाई ने पाकिस्तानी आवाम की हालत पतली की हुई है.

इमरान ने ‘कोई भूखा ना सोए’ प्रोग्राम को लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत गरीब और मजदूर तबके को मुफ्त में खाने के बॉक्स दिन में दो बार मुहैया कराए जाएंगे. इन बॉक्सों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए मोबाइल ट्रक्स को चलाया जाएगा.

प्रोग्राम को लॉन्च करने के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा, मोबाइल किचन (ट्रकों पर रसोई) की एक अवधारणा पेश की गई है, जो पूरे देश में जरूरतमंद और भूखे लोगों को मुफ्त भोजन प्रदान करने का काम करेगा.

पाकिस्तान (Pakistan) में बढ़ती महंगाई से जनता बेहाल हो गई है. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) देश को इस संकट से निकालने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं. वहीं, अब परेशान इमरान ने बुधवार को ऐलान किया कि सरकार एक क्रांतिकारी प्रोग्राम चलाने जा रही है.

जिसके तहत तीन करोड़ परिवारों (30 Million families) को सीधे फूड सब्सिडी (Food Subsidy) दी जाएगी. इसके तहत खाने के जरूरी सामान परिवारों को मुहैया कराए जाएंगे. इस प्रोग्राम की शुरुआत जून में होने वाली है.