न्यूजीलैंड में शुभमन गिल ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, जड़े इतने छक्के

लिंकन में खेले जा रहे इस दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीन दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरे दिन का खेल बारिश में धुल गया था।

 

ऐसे में मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद भारत की ओर से ओपनिंग करने आए कप्तान हनुमा विहारी और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी।

कप्तान विहारी 59 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा नाबाद लौटे।

भारतीय ए टीम और न्यूजीलैंड ए टीम के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा था.

जबकि दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में फिर से शुभमन गिल ने शतक ठोका है। न्यूजीलैंड में शुभमन की फॉर्म दमदार है। इससे प्रतीत होता है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं।