मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, कहा नहीं चाहिए…

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है. मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी.

 

सच्चाई की फिर विजय हुई है. सत्यमेव जयते.’सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यानी शुक्रवार को इस्तीफे का ऐलान किया था.

मध्य प्रदेश में सियासी हंगामे के बीच कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि ऐसे में मध्य प्रदेश से कमलनाथ सरकार की विदाई हो गई है.

17 दिन के सियासी नाटक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. कमलनाथ सरकार की विदाई पर कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये जनता की जीत है.