कश्मीर में जारी हुआ हाईअलर्ट, घरों से न निकलने का मिला आदेश

नियंत्रण रेखा पर जारी गोलाबारी को देखते हुए मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट, बरूती, बसूनी, धराटी, मनकोट, साबरागली, बलनोई, दबराज, घानी आदि क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

 

स्थानीय प्रशासन ने इन इलाकों में लोगों को घरों के अंदर रहने के निर्देश जारी करते हुए आवश्यकता पड़ने पर ही आवाजाही करने का आग्रह किया गया है।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने गोलाबारी से किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक मेडिकल आफिसर परवेज अहमद खान ने कई मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबर पर संपर्क करने से पीड़ितों को एंबुलेंस और चिकित्सक उपलब्ध होगी।

जम्मू कश्मीर में सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना लगातार रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रही है।