भारत में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ़्तार, मरने वालो की संख्या…के पार

दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 31 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस और लॉकडाउन से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

 

KGMU ने रिपोर्ट जारी की है. 725 सैंपल में से 20 पॉजिटिव पाए गएं हैं. इनमें लखनऊ से 4, आगरा से 9 और फिरोजाबाद से 7 मरीज हैं.देश में पिछले 24 घंटे में 1897 नए केस सामने आए हैं .

73 लोगों की मौत हुई है.भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 31332हो गई है. देश में अबतक 1007 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस लगातार अपने कदम बढ़ता जा रहा है. इसकी जद में 60 जिले आ गए हैं. सूबे में अब तक 2053 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
मंगलवार को 66 नए मरीजों का पता चला. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक 462 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं.

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 401, लखनऊ में 201, गाजियाबाद में 60, नोएडा में 134, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 205, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 109, वाराणसी में 50, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 15, मेरठ में 94, बरेली में 7, बुलंदशहर में 50, बस्ती में 23, हापुड़ में 26 पॉजिटिव केस हैं.

कोरोनावायरस संकट  का सामना इन दिनों भारत (India) समेत पूरी दुनिया कर रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों (Corona Positive) की संख्या 31 हजार को पार कर गई है. साथ ही अबतक 1007 लोगों की मौत हुई है.