बिहार में लॉकडाउन के बीच झपटमार गिरोह का पुलिस ने फोड़ा भंडा, इस तरह देते थे वारदातों को अंजाम

बिहार में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है लेकिन अपराधी सब जानते हुए भी घटनाओं की अंजाम देने से गूरेज नही कर रहे है, जिसे जहा चाहे वहा गोली मार देते है, लेकिन मोतिहारी से किमती समान छिनने का मामला सामने आया है लेकिन पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफास किया है

पूर्वी चम्पारण पुलिस ने झपटमार गिरोह का खुलासा किया है, इस गिरोह के लोग राहगीरों से कीमती समानों को छीनने के बाद उसकी ऑनलाइन बिक्री किया करते थे, ग्राहक का रूपधराण कर खुद ही समान खरीदने गई फिर मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए गए, गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के लोगों ने बताया कि वे वारदात को अंजाम देने के लिए महंगी और रेसर गाड़ियों बुलेट, पल्सर, अपाची से झपट्टा मारते थे, गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी मोतिहारी नगर के सटे रघुनाथपुर गांव के रहनेवाले हैं ।