24 घंटे के अंदर कोरोना से गयी 853 लोगों की जान , नये मामले जानकर चौक जाएंगे आप

इस संक्रमण से अब तक 1.25 लाख लोगों की मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई है. जबकि कर्नाटक में 35,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है।

यहां अब तक 32,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. देश के कई राज्यों ने कोरोनावायरस के नये डेल्टा प्लस वेरिएंट की रिपोर्ट की है. जानकारों का कहना है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर के लिए जिम्मेवार हो सकता है.

इसके साथ ही भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश हो गया है कि जहां कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 4 लाख से अधिक मौतें हुई हैं. मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 59,384 लोग डिस्चार्ज हुए है.

इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,95,48,302 हो गयी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 42,64,123 वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हो गया है.

देश में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 853 और लोगों की मौत हो गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमण के 46,617 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गयी है. 853 नयी मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गयी है.