IMF के नए मैनेजिंग डायरेक्टर बन सकते हैं पूर्व गवर्नर रघुराम राजन…

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के नए मैनेजिंग डायरेक्टर बन सकते हैं. बताते चलें कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) की निवर्तमान एमडी क्रिस्टीन लेगार्ड ने पिछले सप्ताह ही त्याग पत्र दिया है. उनका त्याग पत्र 12 सितंबर से प्रभावी होगा. क्रिस्टीन लेगार्ड यूरोपीय सेंट्रल बैंक की प्रेसिडेंट बनने जा रही हैं. ब्रिटिश मीडिया के अनुसार रघुराम राजन का नाम आईएमएफ के एमडी के पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय से यह मांग की जा रही है कि वह इस पद के लिए किसी भारतीय के नाम का समर्थन करें, जिसके बाद राजन की आसार बहुत ज्यादा मजबूत हो गई है.

आईएमएफ के एमडी पद की दौड़ में राजन के अतिरिक्त बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी, डेविड कैमरून सरकार में चांसलर रह चुके जॉर्ज ओसबोर्न नीदरलैंड के पूर्व वित्त मंत्री जेरोइन डिजस्सेलब्लोएम का नाम भी चल रहा है. यह मांग बढ़ती जा रही है कि इस बार IMF का प्रमुख यूरोप  अमेरिका से बाहर किसी व्यक्तिै को बनाया जाए जिसके कारण राजन की आसार बढ़ गई है.