यदि आप भी घर से दूर है व कोरोना लॉकडाउन में फंसे है तो इस हेल्पलाइन नंबर पर जरुर करे कॉल

अपने घरों से दूर नौकरी-धंधे या पढ़ाई ले लिए गए लोग कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन  में उन्हीं जगहों पर फंसकर रह गए थे। लेकिन केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद अब उप्र सरकार ने उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है।

फंसे हुए लोगों को करना होगा ये कामपीके बोस बताते हैं कि जो लोग जहां कहीं भी फंसे हैं, उन्हें सिर्फ अपने जिले के कोविड-19 कंट्रोल रूम (05262- 233 163) के हेल्पलाइन नंबर या नोडल ऑफिसर के फोन नंबर पर कॉल करना होगा। कोई यदि जाना चाहे तो डीएम के ऑफिस भी जा सकता है। वहां कॉल करके उसे अपना नाम, वर्तमान और स्थाई पता जहां वह जाना चाहता है कि डिटेल्स देनी होंगी।