आधार कार्ड में घर का पता बदलवाना है तो बस इस लिंक परे करे क्लिक

आधार कार्ड में घर का पता बदलवाना बहुत आसाना कार्य हो गया है। अब आप अपने मोबाइल फोन से एक रंगीन फोटो खींचकर घर बैठे आधार कार्ड में पता बदल सकते हैं।

UIDAI ने इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है।  में घर का पता बदलवाने से जुड़ी जानकारी दी गई है। UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि सबसे पहले वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए व ‘Online Address Update’ पर क्लिक करें। ठीक पता डालें व सहायक डॉक्यूमेंट की कलर्ड स्कैन फाइल अपलोड कर दें।

क्लिक करने के साथ ही नया पेज खुलेगा। यहां नीचे जाने पर Proceed to Update Address पर क्लिक करें। फिर से एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर सबसे पहले अपना आधार नंबर, फिर कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर नीचे Send OTP पर क्लिक करें। अब आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस OTP को नीचे Enter OTP/TOTP के नीचे 6 अंकों का ओटीपी डालें व नीचे Login पर क्लिक करें।