घर में खुशियां चाहते है तो रोज़ पक्षियों को दे दाना पानी, दूर होंगी सभी दिक्कते…

गर्मी से हर कोई बचना चाहता है. इसके लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं । परिंदों की भूख व प्यास का ख्याल भी रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है । पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान में लोग खुद से जुड़ रहे हैं ।

घर में खुशियां हम सभी चाहते हैं, लेकिन कई बार हमें अचानक मुसीबतें घेर लेती हैं। मुसीबतों में घिरने पर हमें उसके कारण के बारे में भी जानने का प्रयास करना चाहिए।

ताकि पक्षियों की प्यास बुझ सकें. इनके दाने के लिए बंदोवस्त करें । हमारे पास कई फोटोज़ हैं, जिन्हें हम आपके साथ साझा कर रहे हैं. पानी रखने से मिलती है खुशी मंगू सकरिया कहते हैं कि पक्षियों के लिए पानी रखना मेरे रुटीन का भाग बन गया है । बेजुबान पक्षियों को पानी पिलाना अच्छा लगता है । चिडिय़ों के लिए दाना पानी रखने से सुकून मिलता है.