Bajaj Pulsar 125 खरीदने पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर, जानिए ये है कीमत

 ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं Honda Livo BS6 के फ्रंट में 240 mm डिस्क और 130 mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

 

इंजन और पावर के मामले में Bajaj Pulsar 125 में 125cc का BS6 इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 11.6 Hp की पावर और 6500 Rpm पर 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं इंजन और पावर की बात की जाए तोHonda Livo BS6 में 109.51cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8.67 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 125 की एक्स शोरूम कीमत 79,091 रुपये है। कीमत की बात की जाए तो Honda Livo BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,422 रुपये है।

Honda ने आज भारतीय बाजार में Honda Livo BS6 को लॉन्च कर दिया गया है। यहां हम आपको Honda Livo BS6 का मुकाबला मार्केट में मौजूद Bajaj Pulsar 125 से करके बता रहे हैं। यहां Bajaj Pulsar 125 और Honda Livo BS6 के बीच तुलना कर रहे हैं।