लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R, जानिए ये है कीमत

Hero Xtreme 160R में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 160cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 15 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

 

इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह नई बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका वजन (कर्ब वेट) 138.5 किलोग्राम है। हीरो की यह नई स्ट्रीटफाइटर बाइक कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है।

इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी साइड टर्न इंडिकेटर्स, H-सिग्नेचर एलईडी टेललैम्प, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल्स, हैजर्ड लाइट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Xtreme 160R को लॉंच कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत की भी घोषणा कर दी है। Hero Xtreme 160R दो वेरियंट में बाजार में उतारी गई है।

दोनों वेरियंट सिंगल चैनल एबीएस से लैस हैं। हीरो की यह नई बाइक मार्च के आखिर में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। जानें हीरो की इस नई बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में..