नैनीताल में घूमने का बना रहे प्लान तो जान ले ये बात , वरना हो जाएगे परेशान

यदि आप भी नैनीताल, रामनगर या किसी पर्यटन स्थल में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो होटल बुकिंग ध्यान से करवाएं। पर्यटकों के साथ फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

नैनीताल व रामनगर में पर्यटकों के साथ ठगी के कई मामले लगातार सामने आए हैं। दरअसल, जालसाज होटलों के नाम की फर्जी वेबसाइट बना रहे हैं। इस पर पर्यटकों से एडवांस बुकिंग के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट बताया कि हमारे पास होटल एसोसिएशन अपनी शिकायत लेकर पहुंची है। साइबर सेल इस तरह के मामलों को देख रही है।

देशभर से पर्यटक रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आते हैं, पर यहां कार्बेट पार्क की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद कॉर्बेट पार्क प्रबंधन ने खुद सामने आकर कदम उठाया।

फर्जी वेबसाइटों को बंद करवाने के साथ ही इनके संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। साथ ही अपनी अधिकृत वेबसाइट को बेहतर बनाते हुए यहां पर्यटकों के लिए कई दिशा निर्देश भी जारी किए। इसके बाद पर्यटकों से धोखाधड़ी के मामले कम हो पाए।