लॉकडाउन में राशन न मिलने के कारण यदि आपको भी हो रही है समस्या तो इस टोल फ्री नंबर पर करे कॉल

कोरोना वायरस की मार झेल रहे ग़रीब और मजबूर वर्ग के लोग जो इस लोक डाउन में राशन न मिलने की अभाव में बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे परिजनों को जो सदर तहसील के अन्तर्गत आते हैं उन्हें राहत देने की लिए सदर तहसील के वीआरसी में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

वो सभी लोग गेहूं चावल एवं अन्य राशन के लिए अपनी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 0562-2210298 दर्ज करा सकते हैं। इस बारे में और सूचना देते हुए एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने बताया है कि जो लोग राशन के लिए परेशान हैं। वो अपनी शिकायत यहां दर्ज करा सकते हैं। उनकी शिकायत का तत्काल निस्तारण कर जरूररमंदों को राशन की किट उपलब्ध कराया गया है।