लॉकडाउन के चलते इस पुलिसवाले की लगी ड्यूटी, तो सड़क किनारे बैठकर इस तरह अदा की नमाज़

लॉकडाउन के बीच डॉक्टर और पुलिस की भूमिका को हर तरफ सराहा जा रहा है। पीएम मोदी ने भी कहा है कि पहले पुलिस को लेकर अलग तरह की छवि दिमाग में रहती थी, लेकिन जिस तरह से लॉकडाउन में पुलिस मददगार बनकर सामने आई है उससे सबका नजरिया बदल गया है। पुलिस के हौसले की प्रशंसाओं के बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आयी है जिसमें एक पुलिसकर्मी इबादत भी अपनी ड्यूटी के साथ ही कर रहा है।

लॉकडाउन के चलते सिपाही करीमुल्ला की ड्यूटी एक चेक पोस्ट पर लगी है। रविवार को भी वो अपनी ड्टूयी पर पहुंचे। उनका रोजा भी था। लिहाजा, वो अपने रोजे के साथ ड्टूटी भी करते रहे। इसी दौरान उन्होंने ड्यूटी प्वाइंट के पास ही खुली सड़क के किनारे नमाज भी अदा की। जिस समय करीमुल्ला नमाज पढ़ रहे हैं उनके साथ सिपाही चेक पोस्ट संभाल रहे हैं।