कोरोना से बचाव करने के लिए यदि आप भी अपनाते है ये घरेलु नुस्खा तो नहीं होंगे संक्रमित

हाल ही में एक एक्सपर्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि कोरोना से बचाव करने के लिए आप दिन में 3 से 4 बार स्टीम ले सकते हैं। इसके साथ ही आप सफाई और डाइट का खास ख्याल रखें। डाइट में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाली चीजों को शामिल करें।

मिली जानकारी के मुताबिक वायरस गर्म पानी की स्टीम के तापमान को बर्दाश्त नहीं कर पाता है। वहीं अगर कोरोना अगर फेफड़े, गले या नाक में मौजूद हो तो उसे स्टीम के जरिए मारा जा सकता है।

इसके लिए आप एक बर्तन में गर्म पानी लें और उससे नाक और मुंह पर स्टीम ले सकते हैं। ऐसा आप दिन में 3 से 4 बार जरूर करें। वहीं आप चाहे तो पानी में तुलसी या नीम की पत्ती भी डालकर स्टीम ले सकते हैं। वहीं मार्केट में इसके लिए स्टीन मशीन भी मिलती है।