यदि आप भी एपल का कोई डिवाइस यूज़ करते है तो हैकर्स की इस करतूत से हो जाए सावधान!

अगर आप एपल की कोई डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. हैकर्स एपल यूजर्स के डिवाइस पर एक खास नोटिफिकेशन के जरिए वायरस पहुंचा रहे हैं. एक टेक्स्ट मैसेज आपके आईफोन, आईपैड को क्रैश कर सकता है. ये नोटिफिकेशन सिंधी भाषा में होता है, जिसपर क्लिक करने के बाद डिवाइस क्रैश हो सकती है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इटैलियन फ्लैग वाले नोटिफिकेशन की तस्वीर शेयर की है. EverythingApplePro नाम के यूजर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह का नोटिफिकेशन एपल डिवाइस पर आता है और फिर किस तरह उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद डिवाइस क्रैश हो जाती है.

इस टेक्स्ट मेसेज में इटली के झंडे के इमोजी के साथ सिंधी भाषा में कुछ लिखा होता है. सिंधी एक आधिकारिक भाषा है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान में किया जाता है.