महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी निभाएगी ये नई भूमिका, सोनिया गांधी के घर पर होगा ये…

 महाराष्ट्र (Maharashtra) में नयी सरकार के गठन को लेकर मुंबई से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई हैं शिवसेना (Shiv Sena)  एनसीपी (NCP) के बीच नयी सरकार के बनते समीकरणों में कांग्रेस पार्टी (Congress) की किरदार क्या होगी, इस पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस पार्टी वर्किंग कमेटी की मीटिंग होगी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग दिल्ली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के निवास पर होगी मीटिंग में महाराष्ट्र के ताजा सियासी दशा पर चर्चा की जाएगी वहीं दूसरी तरफ शरद पवार ने मुंबई में पार्टी विधायकों की मीटिंग बुलाई है इस मीटिंग में भी महाराष्ट्र की नयी सरकार के गठन पर चर्चा होगी

इससे पहले कांग्रेस पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कांग्रेस पार्टी की किरदार के बार में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आज प्रातः काल 10 बजे एक मीटिंग है. हम हाईकमान के आदेश के मुताबिक आगे बढ़ेंगे लेकिन हमारा अपना निर्णय  लोगों का निर्णय यही है कि हम विपक्ष में बैठें, यही वर्तमान स्थिति है ‘

एनडीए का साथ भी छोड़ेगी शिवसेना
इससे पहले सोमवार प्रातः काल एक बड़े सियासी घटनाक्रम में शिवसेना के कोटे से केन्द्र में मंत्री अरविंद सांवत (Arvind Sawant) ने मोदी मंत्रिमंडल से त्याग पत्र दे दिया है सावंत ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी

अरविंद सावंत ने कहा, चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे  सत्ता के बंटवारे को लेकर एक फार्मूला तय हुआ था यह फार्मूला दोनों को स्वीकार था अब इस फार्मूले से मना कर शिवसेना को झूठलाने की कोशिश  की जा रही है   सावंत ने कहा, ‘शिवसेना सच्चाई की पार्टी है ऐसे झूठे वातावरण में दिल्ली की सरकार में भी आखिर क्यों रहना?’