भारत में लांच हुई Hyundai Venue, जानिए ये है कीमत

इसका इंजन 98.6 बीएचपी की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में पुराने 1.4 लीटर के डीजल इंजन के बजाय 1.5 लीटर की क्षमता का U2 सीआरडीआई इंजन इस्तेमाल किया गया है।

 

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने नई Hyundai Venue बीएस6 में कंपनी ने Kia Seltos के ही इंजन का प्रयोग किया है।

इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का कप्पा और 1.0 लीटर की क्षमता का ट्रबो जीडीआई इंजन का प्रयोग किया गया है।

इममें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को बतौर स्ट्रैंडर्ड रखा गया है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी 2020 Hyundai Creta एसयूवी में भी किया है।

ह्यूंदै कंपनी ने भारतीय बाजार में एसयूवी Hyundai Venue को नए बीएस6 अपडेटेड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 8.09 लाख रुपये रखी है।

बता दें कि ऐसा करके अब कंपनी ने एसयूवी का पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट नए बीएस6 इंजन से अपडेट कर दिया है। वहीं अब इसकी कीमत मौजूदा बीएस4 मॉडल के मुकाबले 30 हजार रुपये तक बढ़ा दी है।