हैदराबाद एनकाउंट: पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी

तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद  (Hyderabad Gangrape and murder case) में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और फिर जला कर मारने के मामले में चारों आरोपी शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारे गए. तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई है. पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने आरोपियों को चेताया था और सरेंडर करने को कहा था, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी. यही कारण रहा कि हमने खुली फायरिंग की. इसी दौरान आरोपी मारे गए. कमिश्नर ने कहा कि जो दो पुलिसवाले घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

हैदराबाद एनकाउंटर पर पुलिस ने दी ये जानकारी:-

>>साइबराबाद पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार ने बताया कि महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या मामले की जांच के बाद 4 लोगों को अरेस्ट किया गया.

>>पुलिस ने बताया, ‘रिमांड के चौथे दिन हम उन्हें बाहर लेकर आए, उन्होंने हमें सबूत दिए. आज हम उन्हें आगे के सबूत इकट्ठा करने के लिए लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया.’